Ireland vs India Dublin T20I Paul Stirling Andy McBrine Andrew Balbirnie: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को डबलिन में खेला जाएगा. इस सीरीज में आयरलैंड के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी. इसमें पॉल स्टर्लिंग, जॉर्ज डोकरेल और एंड्रयू बलबिरनी शामिल हैं. स्टर्लिंग अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए कई अहम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. डोकरेल अच्छे गेंदबाज हैं और उन्होंने कई बड़े मैचों में विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ इन सभी खिलाड़ियों की परीक्षा होगी. 


रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच में स्टर्लिंग प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. स्टर्लिंग ने खेले अब तक 102 मैचों में 2776 रन बनाए हैं और इस दौरान 20 विकेट भी झटके हैं. स्टर्लिंग ने टी20 में एक शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं. वे वनडे मुकाबलों में 12 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5047 रन भी बनाए हैं. 


डोकरेल आयरलैंड के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 76 विकेट झटके हैं. वे टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. डोकरेल ने इस फॉर्मेट में 445 रन भी बनाए हैं. वे 99 वनडे मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 772 रन भी बनाए हैं. डॉकरेल टीम इंडिया के खिलाफ आयरलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.


31 साल के एंड्रयू बलबिरनी ने अब 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1429 रन बनाए हैं. बलबिरनी ने इस फॉर्मेट में 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे 84 वनडे मैचों में 2533 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. बलबिरनी का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : Video: श्रीलंकाई मैदान पर लगे ऑस्ट्रेलिया-ऑस्ट्रेलिया के नारे तो इमोशनल हुए फिंच-मैक्सवेल, कही दिल जीत लेने वाली बात


World Aquatic Championship में बड़ा हादसा टला, Swimmer Anita Alvarez बेहोश होने के बाद डूबने से बाल-बाल बचीं