Ramiz Raja on IPL Finals Invitations: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि उन्हें दो बार IPL फाइनल देखने का बुलावा आ चुका है लेकिन भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच रिश्ते सामान्य न होने के चलते उन्हें यह आमंत्रण ठुकराना पड़ा. रमीज राजा ने बताया कि खुद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उन्हें यह आमंत्रण दिया था.


रमीज राजा कहते हैं, 'पिछले साल और इस साल हुए IPL फाइनल देखने के लिये सौरव गांगुली ने मुझे दो बार निमंत्रण दिया लेकिन फिर परिस्थितियों के कारण और आमंत्रण को स्वीकार करने के नतीजों को देखते हुए मैं वहां नहीं गया.'


रमीज राजा ने इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय या त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज फिर से खेले जाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में सौरव से बातचीत की है. मैंने उनसे कहा है कि वर्तमान में तीन पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने देशों के क्रिकेट बोर्ड को संचालित कर रहे हैं. अगर हम भी बदलाव नहीं ला सकें तो फिर यह कौन करेगा?'


ICC द्वारा IPL के लिये विंडो बढ़ाने के विचार पर भी रमीज राजा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'अभी तक इस तरह का कोई फैसला या ऐलान नहीं किया गया है कि IPL के लिये विंडो बढ़ाई जा रही है. मैं ICC कॉन्फ्रेंस में इस मसले पर अपने विचार रखूंगा. मेरा पॉइंट यहां साफ है. अगर वर्ल्ड क्रिकेट में इस तरह का कोई भी बदलाव हो रहा है तो हम पूरी ताकत के साथ इसका विरोध करेंगे और ICC के सामने मजबूती के साथ अपनी बात रखेंगे.'


यहां भी पढ़ें..