Danish Kaneria On Suryakumar Yadav: सरहद पार यानी पाकिस्तान से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस उम्र में ज्यादा मौके देने की मांग की गई है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव को 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे. हालांकि, वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. 


इस बीच पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मौके मिलने चाहिए. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पर कनेरिया ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की और उन्हें श्रेयस अय्यर से बेहतर बल्लेबाज बताया. 


अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा कि श्रेयस अय्यर की तुलना में सूर्यकुमार यादव ज्यादा परिपक्व हैं. उन्होंने आगे आग्रह किया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में नियमित मौका मिले. वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें टीम में अपनी जगह बचाने के लिए अपने खेल में सुधार करना होगा. 


दानिश कनेरिया ने कहा, ऐसी खबरें आईं कि राहुल द्रविड़ श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव से ज्यादा परिपक्व मानते हैं. लेकिन मैं द्रविड़ की सोच से सहमत नहीं हूं. वह गलत हैं. 


बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए सात वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने लगभग 54 की औसत से 267 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 39 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 351 रन हैं.


यहां भी पढ़ें..