IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने अपने बेस्ट स्पिनर आर अश्विन को मौका नहीं दिया. लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने को लेकर अश्विन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. अश्विन का कहना है कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले हुई बारिश की वजह से टीम में जगह नहीं मिली.


अश्विन ने कहा कि लंदन की गर्मी को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने के लिये तैयार रहने को कहा गया था लेकिन मैच के दिन बारिश ने प्लेइंग 11 में जगह बनाने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.


भारत इसके बाद चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर कायम रहा. यह रणनीति कारगर साबित हुई. तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिये और भारत को 151 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने कहा, ''मैच के लिये मौसम की भविष्यवाणी क्या थी? तेज गर्मी की भविष्यवाणी की गयी थी. मजेदार बात यह है कि मैच से पहले कह रहे थे, लू चल रही है, आप तैयार रहना. आप खेल सकते हो.''


अश्विन मौसम को मानते हैं वजह 


अश्विन का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में उनके नहीं खेलने की वजह मौसम साबित हुआ. स्टार स्पिनर ने कहा, ''जब हम नाश्ते के लिये आये तो बारिश हो रही थी. मौसम हमारे हाथ में नहीं है.''


टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने माना है कि अश्विन को बाहर रखना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ''टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को अंतिम एकादश से बाहर रखना आसान नहीं है.''


बता दें कि आर अश्विन को बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत में बेहतरीन भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी आर अश्विन शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे. 


IND Vs ENG: इंग्लैंड में रन बनाने के लिए केएल राहुल ने की थी खास तैयारी, कोच ने किया खुलासा