IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच काफी तनाव देखने को मिला था. अब दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस की असल वजह सामने आई है. सामने आए वीडियो से मालूम चलता है कि विराट कोहली को एंडरसन के बार-बार बोलने की वजह से गुस्सा आ गया था. 


बार्मी आर्मी इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का क्लब है जो दुनिया भर में टीम का समर्थन करता है. बार्मी आर्मी ने ही जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच हुई बहस का वीडियो शेयर किया है. वीडियो से पता चलता है यह मामला चौथे दिन के खेल के दौरान का है जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी.


वीडियो के अनुसार, एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली गुस्सा हो गए थे. वीडियो में कोहली एंडरसन से यह कहते दिख रहे हैं, ''वो क्या है. फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह की तरह.''


विराट कोहली ने भी दिया करार जवाब


एंडरसन विराट कोहली की यह बात सुनकर भड़क गए थे. एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, "तुम मुझ पर कसम खा सकते हो. कोई और नहीं कर सकता."



कोहली ने भी हालांकि एंडरसन को करारा जवाब दिया. कोहली ने फिर कहा, "तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो. तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो. यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं."


इस पर एंडरसन ने कहा, "मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज पर दौड़ सकते हैं." कोहली ने एंडरसन की बात का जवाब देते हुए कहा, "अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है."


भारत और इंग्लैंड के बीच रिश्ते उस वक्त तल्ख हुए जब तीसरे दिन बुमराह ने एंडरसन को लगातार शॉर्ट डिलेवरी फेंकी. भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के मुताबिक एंडरसन ने दिन के खेल के अंत में बुमराह की माफी को स्वीकार नहीं किया था.


लॉर्ड्स टेस्ट में हालांकि मुकाबले से बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया ने आखिरी दिन जोरदार वापसी की. इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दो सेशन में इंग्लैंड को ऑलआउट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाएगा. 


IPL 2021: पंजाब किंग्स के साथ जुड़ा ऑस्ट्रेलिया का उभरता हुआ सितारा, डेब्यू मैच में ही ली थी हैट्रिक