IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत को सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाने का श्रेय काफी हद तक केएल राहुल को जाता है. लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने वाले केएल राहुल ने हालांकि ऐसा प्रदर्शन करने के लिए पिछले दो महीने में जमकर तैयारी की थी. 


केएल राहुल की सफलता का राज भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने खोला है. आर श्रीधर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 40-50 दिनों तक की गई तैयारी की वजह से केएल राहुल बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं. यह बात आर श्रीधर ने रविचंद्रन अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर कही.


आर श्रीधर ने कहा, "राहुल चौथे ऐसे ओपनर थे जो इस सीरीज में शामिल थे. लेकिन उनकी तैयारी अलग थी. मैंने उसे बहुत थ्रो डाउन खेलाया है. किस तरह खेलना है और बल्ले का एंगल किस तरह रखना है, उन्होंने हर चीज का विश्लेषण किया है और 40-50 दिनों तक अच्छे से तैयारी की है. इसी कारण वह उस तरह बल्लेबाजी कर पा रहे हैं जिस तरह करते हैं."


राहुल ने खोजा है रन बनाने का नया तरीका 


श्रीधर ने दावा किया है कि केएल राहुल ने रन बनाने का नया तरीका खोज लिया है. उन्होंने कहा, "राहुल ने ओपनर के रूप में इंग्लैंड में रन बनाने का तरीका खोजा. 2018 में भी उन्होंने द ओवल में 100 रन बनाए थे. इंग्लैंड में सभी ओपनर सफल नहीं है."


शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिला है. केएल राहुल ने बतौर ओपनर दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. अभी तक इस सीरीज में केएल राहुल भारत के बेस्ट बल्लेबाज साबित हुए हैं. राहुल ने दो टेस्ट मैचों में राहुल ने 61 के औसत से 244 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.


IND Vs ENG: विराट-एंडरसन में बहस का वीडियो आया सामने, टीम इंडिया के कप्तान ने दिया था करार जवाब