India vs Bangladesh World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने पुणे में खेले गए मैच में रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा. उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए. कोहली विश्व कप में एक टीम के खिलाफ दो या इससे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं. इसके साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में जगह भी बना ली है.


कोहली विश्व कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन और गांगुली की बराबरी पर पहुंच गए हैं. सचिन ने केन्या के खिलाफ दो शतक लगाए हैं. सौरव गांगुली ने भी केन्या के खिलाफ दो शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दो-दो शतक लगा चुके हैं.


कोहली भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने 3 शतक लगाए हैं. शिखर धवन भी 3 शतक लगा चुके हैं. इस मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने 7 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 6 शतक लगाए हैं. सौरव गांगुली ने 4 शतक लगाए हैं.


कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में एक और रिकॉर्ड बना लिया. उन्होंने पुणे के एमसीए स्टेडियम में 500 रन पूरे किए. कोहली ने यहां 551 रन बनाए हैं. वे ढाका के मीरपुर में 800 रन बना चुके हैं. कोहली का यह किसी भी मैदान पर सबसे ज्यादा टोटल वनडे स्कोर है. उन्होंने कोलंबो के आरपीएस स्टेडियम में 644 रन बनाए हैं.


बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बनाए. भारत के लिए कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: शतक जड़ 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने विराट कोहली ने जडेजा को क्यों बोला सॉरी? खुद किया दिलचस्प खुलासा