Virat Kohli's Reaction: वर्ल्ड कप 2023 के 17वां मुकाबले में भारतीय टीम ने पुणे में बांग्लादेश को हराया. भारत की इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद शतक के ज़रिए अहम योगदान दिया. रनों का पीछा करते हुए कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103* रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कोहली ने रवींद्र जडेजा को सॉरी बोला. 


दरअसल कोहली ने जडेजा को इसलिए सॉरी बोला क्योंकि उन्होंने शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया. जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 38 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे. मैच के बाद कोहली ने कहा, “जडेजा से ये (प्लेयर ऑफ द मैच) चुराने के लिए सॉरी, मैं कुछ बड़ा योगदान देना चाहता था. वर्ल्ड कप में मेरे नाम कुछ अर्धशतक थे, लेकिन मैं उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका था.”


उन्होंने आगे कहा, “मैं बस अंत तक खड़े रहकर गेम खत्म करना चाहता था, जो मैं सालों से टीम के लिए करता आया हूं. मैं शुभमन को बता रहा था, अगर आप इस तरह की परिस्थित के बारे में सपना भी देखेंगे, आप वापस सोने चले जाएंगे, आपको ये सच नहीं लगेगा. मेरे लिए यह सपने जैसी शुरुआत थी. पहली चार गेंदों में, दो फ्री हिट, एक चौका और छक्का. बस आपको शांत कर पारी में ले जाता है.”


आगे पिच को लेकर कोहली ने कहा, “पिच अच्छी थी और उसने मुझे मेरे स्वाभाविक खेल खेलने की अनुमति मिली. बस गेंद को टाइम किया, गैप में मारा, तेज़ भागा, और ज़रूत पर बाउंड्री लगाई. चेंज रूम में अच्छा माहौल है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं, मैदान पर सभी ये भावना देख सकते हैं. इसी वजह से मैदान पर इस तरह से बता रहा हूं. हम जानते हैं कि यह लंबा टूर्नामेंट है, आपको चेंज रूम में थोड़ा मूमेंटम बनाना चाहिए, जिससे लड़के आएं और इस तरह खेलें. घर पर खेलने का खास अहसास है, इस लोगों के सामने खेलते हुए हम इसका पूरा फायदा लेना चाहते हैं.”


 


ये भी पढ़ें...


WC 2023 Points Table: भारत ने बांग्लादेश को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टॉप-4 से बाहर