India vs Bangladesh Test Series: एकदिवसीय सीरीज में 2-1 की हार के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस रही है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा. भारतीय टीम यहां पहले ही पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की नजर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की एंट्री पर है. इसलिए यह सीरीज भारत के लिए अहम है. सीनियर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण श्रृंखला को देखते हुए सोलो प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं वरिष्ठ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत रविवार से ट्रेनिंग करेंगे. 

अश्विन ने शुरू की प्रैक्टिस

भारतीय टीम रविवार को एक वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन करेगी. क्योंकि वह आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. इस बीच वरिष्ठ गेंदबाज आर अश्विन चटगांव में टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अकेले ही अभ्यास करना शुरू कर दिया. जबकि चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत के रविवार से ही ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद है. इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश ए के खिलाफ सिलहट में अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और विराट कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ी शनिवार को तीसरा वनडे खेलने के बाद आराम करेंगे. 

भारत के लिए सीरीज अहम

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए अहम है. अगर टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो उसे शेष सभी 6 टेस्ट जीतने होंगे. इनमें दो टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ और अगले साल चार टेस्ट मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया का एक तरह से फाइनल में पहुंचना तय है. वह टेबल प्वाइंट्स में 75 अंकों के साथ सबसे आगे है. भारत 52.8 अंकों के साथ दूसरे चौथे स्थान पर है. उस पाकिस्तान से कड़ी टक्कर मिल रही है. पाकिस्तान 46.67 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. हालांकि फाइनल की दौर में साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है. वह 60 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें:

PAK vs ENG: टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन, 3 टेस्ट में ठोके दो शतक

IPL 2023 Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय शामिल