Harry Brook Test Record: इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान आई है. इस दौरे पर अब तक मेहमानों ने दमदार प्रदर्शन किया है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में उसने पाकिस्तान को 74 रन से शिकस्त दी. वहीं मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी इंग्लिश टीम मेजबानों को कड़ी टक्कर दे रही है. वैसे इंग्लैंड की तरफ से अब टेस्ट सीरीज में कई बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की है. लेकिेन इस दौरान टी20 के धमाकेदार बैटर हैरी ब्रूक की अलग ही क्लास नजर आई. वह इस सीरीज में अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने इसी साल सितंबर में अपने टेस्ट करियर का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. मुल्तान में वह अपने करियर का तीसरा मैच खेल रहे हैं.


100 से ज्यादा के स्ट्राइक से बनाए रन


पिछले 2 टेस्ट मैचों में अगर देखा जाए तो हैरी ब्रूक ने 102 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रावलपिंडी टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 153 और दूसरे पारी में 87 रन बनाए थे. वहीं मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में वह ज्यादा सफल नहीं रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी इनिंग्स में धमाकेदार बैटिंग करते हुए उन्होंने 108 रन जड़े. उन्होंने 2 टेस्ट मैच की सभी पारियों में 357 रन बनाए हैं. 


पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी


पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद बनाए रखना है तो उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर मेजबान टीम यह मैच जीतने में नाकाम रही तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उसकी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी. सीरीज के पहले मुकाबले में उसे हार मिली थी. वहीं, मुल्तान टेस्ट की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे. 


यह भी पढ़ें:


Ben Stokes Record: बेन स्टोक्स ने की मैकुलम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने


Ishan Kishan Education: जानिए कितने पढ़े लिखे हैं ईशान किशन, एक क्लिक में मिलेगी बिहार के लाल की हर जानकारी