Ishan Kishan Double Hundred: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया. उन्होंने अपनी 210 रन की पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़े. वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं. इस साल वह भारत के पहले सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक गया है. बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने के बाद उनका नाम हर किसी की जुबान पर है. आइए हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ईशान किशन कितना पढ़े लिखे हैं. 


स्कूल से ऩिकाल दिए गए थे ईशान


ईशान किशन को क्रिकेट खेलने से फुर्सत नहीं थी. इसलिए उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग पटना कि दिल्ली पब्लिक स्कूल से की. यह वह स्कूल था जहां से उन्हें निकाल दिया गया था. क्योंकि वह पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लेते थे. उनसे परेशान होकर टीचर ने एक दिन कहा कि पढ़ाई या क्रिकेट मे किसी एक चीज को चुन लो. इसके बाद ईशान क्रिेकेट चुना. उन्हें स्कूल से निकाले जाने का जरा भी गम नहीं हुआ. बाद में उन्होंने फुलवारी के एक प्राइवेट स्कूल से मैट्रिक किया था. इसके बाद ईशान आगे की पढ़ाई पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की. क्रिकेट के शौक के चलते वह पढ़ाई में पीछे रह गए.


जब पटना में पीट दिए गए ईशान


इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ईशान किशन की एक बार पटना में पिटाई कर दी गई थी. पटना के लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे. यह हादसा उस वक्त हुई जब वह पटना में अपनी कार ड्राइव कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए. वहां पर एकत्रित भीड़ ईशान को पहचान नहीं पाई और पिटाई कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला था. 


यह भी पढ़ें: 


Ishan Kishan के दोहरे शतक पर गर्लफ्रेंड ने जाहिर की खुशी, फोटो शेयर कर इस तरह दी बधाई


ईशान किशन के धुआंधार दोहरे शतक से बिहार में जश्न, जानिए कितनी है एक साल की कमाई और कुल संपत्ति