Mehndi Hasan Miraz, International Career: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में बांग्लादेशी टीम को एक नया सुपरस्टार मिल गया है. बांग्लादेश के इस नए स्टार का नाम मेहदी हसन मिराज है. पहले वनडे सीरीज में कमाल की बैटिंग कर अपनी टीम को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाने वाले मेहदी का बेहतरीन प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा. ऐसे में बांग्लादेश के इस उभरते हुए सितारे का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है आइए जानते हैं.


वनडे सीरीज में मेहदी बने हीरो
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मुश्किल में फंसी बांग्लादेश टीम को बाहर निकाला और अपने करियर का पहला शानदार शतक जड़ा और बांग्लादेश को जीत दिलाई. वहीं उन्होंने इस सीरीज में ही बांग्लादेश के 10वें नंबर के बल्लेबाज मुस्तिफिजुर रहमान के साथ 51 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी.


टेस्ट में भी बेस्ट नजर आए मेहदी
वनडे सीरीज के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मेहदी हसन मिराज बेस्ट नजर आए. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट जबकि दूसरी बारी में 5 विकेट झटका. मेहदी का प्रदर्शन खासतौर पर भारत के खिलाफ सीरीज में काफी निखर कर सामने आया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से भारत को खूब परेशान किया.      


2016 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
मेहदी हसन मिराज महज 19 साल की उम्र में साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया. इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बांग्लादेश के लिए कमाल का प्रदर्शन करने लगे. बांग्लादेश को लंबे समय से एक ऐसे आलराउंडर की तलाश थी जो शाकिब अल हसन की तरह उनकी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सके. मेहदी ने अबतक बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह काम बखूखी से किया है.


मेहदी के इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने  अबतक 19 टी20 मुकाबले में 216 रन और 8 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में मेंहदी ने 67 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 756 रन और 79 विकेट झटके हैं. वनडे में मेहदी शतक भी लगा चुके हैं. उनका यह शतक भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में आया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मेंहदी अपने देश के लिए 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 1142 रन और 146 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट में मेंहदी 9 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं.   


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Auction: ‘मेरे उधार पैसे वापस दे दो’, निकोलस पूरन के 16 करोड़ में बिकने के बाद क्रिस गेल ने लिए मजे