Sunil Gavaskar on Mirpur Test: मीरपुर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है और यहां भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर खूब सवाल उठ रहे हैं. इस टेस्ट की पहली पारी में लाजवाब पारियां खेलने वाले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को निर्धारित बैटिंग ऑर्डर पर न भेजते हुए अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. इस टेस्ट में टीम इंडिया की हालत भी पतली है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए उसे 145 रन का लक्ष्य मिला है लेकिन वह 45 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा चुकी है.


लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने जैसे ही 12 रन पर दो विकेट गंवाए तो नंबर-4 पर उतरने वाले विराट कोहली की जगह अक्षर पटेल को क्रीज पर भेजा गया. इसके बाद जब भारत ने दो और विकेट गंवाए तो छठे नंबर पर जयदेव उनादकट को उतार दिया गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 45 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए इस मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन को एक सलाह दी है.


'अगला बल्लेबाज आउट हो तो पंत को ही भेजो'
गावस्कर ने कहा है कि अब भारतीय टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की ओर देखना छोड़ देना चाहिए और फौरन अगले बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत को मैदान पर पहुंचाना चाहिए. फिलहाल बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल और दाएं हाथ के बल्लेबाज जयदेव उनादकट क्रीज पर हैं लेकिन गावस्कर का कहना है कि अगर अब कोई भी आउट होता है तो पंत को ही भेजा जाना चाहिए. फिर चाहे दो बाएं हाथ के बल्लेबाज (अक्षर और पंच) क्रीज पर मौजूद हो.


मीरपुर टेस्ट में चौथे दिन चरम पर होगा रोमांच
मीरपुर में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में बांग्ला टीम ने 227 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 314 रन पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर मिली 87 रन की लीड के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में महज 231 रन पर समेट दिया. इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए महज 145 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. अब आखिरी दिन भारत को 100 रन और बनाने हैं, जबकि उसके हाथ में 6 विकेट बाकी हैं. यहां स्पिनर्स को अब बहुत ज्यादा मदद मिल रही है.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction 2023: ऑक्शन में 25 से कम उम्र के खिलाड़ियों पर खूब लुटाया गया पैसा, 35+ वाले महज 5 खिलाड़ी बिके