Chris Gayle and Nicholas Pooran: आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. वह इस लीग के पांचवें सबसे महंगे और वेस्टइंडीज की ओर से सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पूरन को मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देकर खरीदा. वहीं पूरन पर लगे इस बड़ी बोली के बाद यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर दिग्गज वेस्टइंडीज ओपनर क्रिस गेल ने जमकर मजे लिए हैं. उन्होंने पूरन को इतनी बड़ी कीमत मिलने के बाद उनसे अपने उधार पैसे वापस मांगे हैं.


गेल ने ली निकोलस पूरन की चुटकी
दरअसल, आईपीएल की नीलामी के दौरान क्रिस गेल जियो सिनेमा पर बतौर एक्सपर्ट जुड़े हुए थे. वहीं जैसे ही पूरन को 16 करोड़ की बड़ी कीमत पर लखनऊ ने खरीदा गेल उसके बाद मजे लेते हुए नजर आए. गेल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘निक्की पी, मैंने तुम्हें जो उधार पैसे दिए थे क्या अब वो मुझे वापस मिल सकते हैं, प्लीज. गेल का पूरन से यह मजाक सभी को खूब पसंद आ रहा है. गेल के इस बात पर उस वक्त एक्सपर्ट पैनल में बैठे लोग ठहाके लगाने लगे.


पूरन का आईपीएल करियर
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल में अबतक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि फैंस को पूरी उम्मीद है कि यह स्टार खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन में बल्ले से धमाका करेगा. पूरन के आईपीएल करियर को देखे तो साल 2017 में उन्हें मुंबई ने साइन किया था. हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका 2019 में पंजाब किंग्स ने दिया था. पंजाब के लिए पूरन ने तीन सीजन तक लगातार खेला. पहले सीजन में सात मैचों में 168 और दूसरे सीजन में 14 मैचों में 353 रन बनाने के बाद पूरन ने तीसरे सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. पूरन ने 2021 में 12 मैचों में आठ से भी कम की औसत के साथ केवल 85 रन बनाए थे. इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज किया और हैदराबाद के लिए 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 306 रन बनाए थे. 


ऑक्शन के बाद लखनऊ की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, डेनियल सम्स, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट.


यह भी पढ़ें:


Year Ender 2022: कोहली-स्मिथ से लेकर वॉर्नर-पुजारा तक, इस साल कई दिग्गजों ने खत्म किया शतकों का सूखा