India vs Bangladesh Head to Head Stats: न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौर पर हैं. यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. जिसकी शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. इस सीरीज के पहले आखिरी बार वनडे श्रंख्ला में बांग्लादेश ने भारत को हराया था. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की वनडे में भारत या बांग्लादेश कौन किस पर भारी रहा है.


भारन बनाम बांग्लादेश वनडे हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 35 वनडे मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया का पलड़ा बांग्लादेश पर काफी भारी रहा है. दरअसल, भारतीय टीम ने इन 35 वनडे मैचों में 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं बांग्लादेश सिर्फ 5 वनडे मैच भारत से जीत सका है. ऐसे में आंकड़ों को देखते हुए भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी लग रहा है.


हालांकि आपको बता दें कि भारत 4 साल पहले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश गई थी उस सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 1-2 से शिकस्त दी थी. ऐसे में बांग्लादेश की टीम पिछले वनडे सीरीज की तरह इस बार भी भारत को हराकर सभी को चौंकाना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम अपनी पिछली सीरीज हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी.   


बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम


बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.      


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Auction Date Schedule: 23 दिसंबर को खिलाड़ियों का लगेगा मेला, कई प्लेयर्स पर लगेगी बोली, देखें आईपीएल ऑक्शन पूरा शेड्यूल