Hugh Edmedas Return in IPL Auction: आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होने वाली है. आईपीएल की यह नीलामी कोच्चि में होने वाली है. वहीं इस ऑक्शन में दिग्गज ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की वापसी होने वाली है. वह इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली लगवाते हुए नजर आएंगे. दरअसल, यह एडमीड्स आईपीएल की नीलामी में खिलाड़ियों की बोली लगवाते हुए नजर आएंगे. इससे पहले वह आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स की बोली लगवाई थी. हालांकि उस दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी और वह स्टेज पर अचानक बेहोश होकर गिर गए थे.


आईपीएल 2023 ऑक्शन को लेकर ह्यूज उत्साहित
ह्यूज एडमीड्स ने खुद स्पोर्टस्टार से जानकारी देते हुए बताया कि वह आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि ‘मैं बीसीसीआई द्वारा 2023 आईपीएल ऑक्शन आयोजित करने को लेकर उत्साहित हूं. इसके अलावा पहली बार कोच्चि का दौरा करने को लेकर भी उत्साहित हूं’.


2022 मेगा ऑक्शन में हो गए थे बेहोश
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के पहले मेगा ऑक्शन में ह्यूज एडमीड्स खिलाड़ियों की बोली लगवाते हुए नजर आए थे. हालांकि इस दौरान वह स्टेज पर अचानक बेहोश हो गए थे. इसके बाद नीलामी का कार्य चारू शर्मा ने संभाला था. हालांकि एडमिड्स नीलामी के अंतिम समय में वापस आ गए थे. वापस आने के दौरान सभी फ्रेंचाइजियों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और सम्मान किया था. अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भी ह्यूज खिलाड़ियों की बोली लगवाते हुए नजर आएंगे.


बड़े खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2023 के पहले मिनी ऑक्शन में सैम करन से लेकर बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, एलेक्स हेल्स, आदिल राशिद, कैमरून ग्रीन और तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस बार का मिनी ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है. देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर कौन सी टीम दांव लगाती है.गौरतलब है कि मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज़ियों द्वारा कुल 163 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं. वहीं, कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Roger Binny: ससुर रोजर बिन्नी की मुश्किलें कम करने के लिए क्या मयंती लैंगर छोड़ देंगी अपना ब्रॉडकास्टिंग करियर? जानिए यहां