Roger Binny and Mayanti Langer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी अपनी बहू और मशहूर टीवी एंकर मयंती लैंगर के कारण मुश्किलों में पड़ गए हैं. दरअसल, बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसल विनीत सरन ने रोजर को हितों में टकराव का नोटिस भेजा है. दरअसल, इस नोटिस में शिकायतकर्ता संजीत गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई चीफ की बहू मयंतू लैंगर स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए एंकरिंग करती है. स्टार स्पोर्ट्स के पास भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र का मीडिया अधिकार है.


ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अपने ससुर और मौजूदा बीसीसीआई चीफ की मुश्किलों को कम करने के लिए क्या स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर अपने ब्रॉडकास्टिंग को छोड़ देंगी.


20 दिसंबर तक बिन्नी को देना है जवाब
बीसीसीआई एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने 21 नवंबर को रोजर बिन्नी को नोटिस में कहा कि ‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं’


रोजर बिन्नी को 20 दिसंबर तक इस नोटिस का जबाव देना है. इसके अनुसार ‘आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए’.


क्या मयंती लैंगर छोड़ देंगी अपना काम
इसकी संभावना बहुत कम है की मयंती लैंगर या मौजूदा बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी अपना काम छोड़ देंगे. टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल को देखते हुए लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की मेजबानी करती रहेंगी वहीं आईपीएल में भी लैंगर होस्टिंग करते हुए नजर आएंगी. आपको बता दें मयंती लैंगर एकंर के रूप में काफी प्रचलित चेहरा हैं. वह भारत के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. वहीं उनके ससुर रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं.      


 यह भी पढ़ें:


Vijay Hazare Trophy 2022: ऋतुराज-अंकित के शतकीय प्रहार से फाइनल में पहुंचा महाराष्ट्र, सेमीफाइनल में असम को हराया