India vs Bangladesh, Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत बुधवार 14 दिसंबर से होने वाली है. इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. हालांकि भारत और बांग्लादेश के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर होगा. इस मुकाबले से पहले आज हम आपको भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की पूरी जानकारी देंगे.

शाकिब हो सकते हैं बाहरटेस्ट सीरीज के शुरूआत से पहले ही बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को चोट के बाद ऑस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शाकिब अल हसन ने कल भी ट्रेनिंग नहीं की थी ऐसे में उनका पहले टेस्ट मैच खेलना संदिग्ध है क्योंकि बीसीबी द्वारा अभीतक उनके टीम में उपलब्धता के बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी गई है.      

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबलाभारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कहां देख सकते हैं लाइवभारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा. मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूलभारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - लोकेश राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन - शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान,  तस्कीन अहमद.

यह भी पढ़ें:

Mutan Test: बेन स्टोक्स ने उस खिलाड़ी का बताया नाम, जो दोहरा सकता है विराट कोहली की सफलता, देखें VIDEO