Ben Stokes On Virat Kohli: कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के आक्रामक नेृतत्व ने दम तोड़ते क्रिकेट को फिर से जिंदा करने के लिए अन्य टीमों के सामने उदाहरण पेश किया है. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की स्पष्ट रणनीति है कि वे ज्यादा आक्रामक होंगे और ड्रॉ के बजाय रिजल्ट के लिए खेलेंगे. इंग्लैंड टीम ने इसका उदाहरण पाकिस्तान दौरे पर पेश किया है. इसी रणनीति के तहत उसने मेजबानों के खिलाफ रावलपिंडी और मुल्तान टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मुल्तान टेस्ट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो विराट की तरह तीनों फॉर्मेट में रन बना सकता है.


स्टोक्स ने विराट से की ब्रूक की तुलना


पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में भी इंग्लैंड ने बैज-बॉल रणनीति अपनाई. इस मुकाबले में उसने मेजबानों को 26 रन से शिकस्त दी. दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में भी सेंचुरी लगाई थी. ब्रूक के इस शतक के चलते इंग्लैंड 355 रन का टारेगट रखने में सफल रहा. मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक की जमकर तारीफ की. इन दौरान उन्होंने ब्रूक की तुलना टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से की. उन्होंने कहा, बीते साल ग्रीष्मकालीन सत्र में हैरी के पास शुरुआत करने के लिए बड़े उतार-चढ़ाव थे. यहां आना और फिर वही प्रदर्शन करना शानदार है. वह उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आप सभी फॉर्मेट में देखते हैं. उन्हें कहीं भी सफल होते हुए देख सकते हैं. लेकिन विराट कोहली उन लोगों में से एक हैं जहां उनकी तकनीकि इतनी सरल है कि यह हर जगह काम आती है. 



357 रन बना चुके हैं ब्रूक


हैरी ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो टेस्ट मैचों में 357 रन बना चुके हैं. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की फर्स्ट इनिंग्स में उन्होंने 153 और दूसरी पारी में 87 रन बनाए थे. वहीं मुल्तान टेस्ट की पहली इनिंग्स में वह 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 117 रन की बेशकीमती पारी खेली. उन्हें बेहतरीन बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 


Rishabh Pant: व्हाइट बॉल में फ्लॉप, अब लाल गेंद की बारी, बांग्लादेश टेस्ट में पंत पर रहेगी खास नज़र, जानिए 2022 के आंकड़े 


बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शिखर धवन के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, बने पहले ऐसे भारतीय ओपनर