Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस साल व्हाइट बॉल क्रिकेट (खासकर टी20 इंटरनेशनल में) में फ्लॉप दिखाई दिए हैं. लेकिन अब उनका पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम 14 दिसंबर, बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ में ऋषभ पंत पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी माहिर खिलाड़ी है. रेड बॉल क्रिकेट उनको काफी सूट करता है. टेस्ट में उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं. 


2022 में ऐसे हैं टेस्ट आंकड़े


2022 में टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत अब तक इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब तक कुल 5 टेस्ट की 9 पारियों में 66.50 की औसत से 532 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 146 रनों का रहा है, जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. 


इस साल व्हाइट बॉल में कैसा रहा प्रदर्शन?


इस साल उन्होंने कुल 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 37.33 की औसत से 336 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 125* रनों का रहा है. 


वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके लिए यह साल काफी खराब रहा है. उन्होंने 25 मैचों की 21 पारियों में महज़ 21.41 की औसत से 364 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.84 का रहा है. पूरे साल में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. 


अब तक कैसा रहा टेस्ट करियर


2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने अब तक अपने करियर में कुल 31 मैच खेले हैं. इन मैचों की 53 पारियों में उन्होंने 43.42 की औसत से 2123 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 159* का रहा है. 


ये भी पढ़ें...


बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शिखर धवन के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, बने पहले ऐसे भारतीय ओपनर