Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में खेलते हुए दिखाई दिए थे. धवन के लिए यह सीरीज़ काफी खराब गुज़री. उन्होंने पूरी सीरीज़ के कुल तीन मैचों में 18 रन बनाए. इसमें पहले मैच में 17 गेंदों में 7, दूसरे मैच में 10 गेंदों में 8 और तीसरे मैच में 8 गेंदों में 3 रन शामिल रहे. धवन ने इस सीरीज़ में बतौर भारतीय ओपनर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


केएल राहुल का तोड़ा रिकॉर्ड


इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय ओपनर केएल राहुल के पास था. राहुल ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कुल 24 रन बनाए थे. 


वहीं 2022 में ही अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ में भी शिखर धवन का बल्ला नाकाम दिखाई दिया था. उस सीरीज़ में धवन बतौर कप्तान खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 मैचों में महज़ 25 रन बनाए थे. धवन की यह गिरती फॉर्म उनके और टीम के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. धवन की उम्र में भी इज़ाफा हो रहा है. ऐसे में टीम को वनडे में शुभन गिल जैसे ओपनर्स की तरफ देखने की ज़रूरत है. 


अब तक ऐसा रहा करियर


धवन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 167 वनडे खेलते हुए उन्होंने 44.14 की औसत से 6793 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 27.19 की औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम कुल 11 अर्धशतक हैं. 
 


 


 


ये भी पढ़ें...


Ishan Kishan: नर्वस नाइंटीज में विराट ने दी ईशान को खास सलाह, किशन ने बताया क्या हुई विराट और उनके बीच बातचीत