IND vs BAN Test series: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर ली है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज़ जीती. सीरीज़ का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा. इसमें आखिरी तक जीतने वाली टीम का फैसला कर पाना मुश्किल था. लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस सीरीज़ में टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल बल्लेबाज़ी में बिल्कुल नाकाम दिखाई दिए. उन्होंने दोनों मैचों की कुल 4 पारियों में महज़ 57 रन बनाए. 


राहुल से नाराज़ दिखे फैंस


सीरीज़ जीतने के बाद भी फैंस केएल राहुल के काफी नाराज़ दिखाई दिए. लोगों ने उनकी बल्लेबाज़ी के उपर जमकर गुस्सा उतारा. किसी ने उनकी बल्लेबाज़ी में कमज़ोरी दिखाई, तो किसी ने अलग तरीके से उन्हें ट्रोल किया. टेस्ट क्रिकेट में यह साल उनके लिए अब तक काफी खराब गुज़रा है. उन्होंने इस साल 4 मैचों की 8 पारियों में 17.12 की औसत से 137 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. इसी के चलते फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए ऐसे रिएक्शन दिए. 


 


































अच्छा नहीं रहा टेस्ट करियर


2014 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले केएल राहुल टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन उनका टेस्ट करियर अब तक सबसे खराब रहा है. उनका टेस्ट औसत टी20 इंटरनेशनल (टी20 इंटरनेशनल में 37.75 का औसत है) से भी कम है. राहुल ने अब तक 45 टेस्ट मैचों की 78 पारियों में 34.26 की औसत से 2604 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 199 का रहा है.  


ये भी पढ़ें...


जिस सेलेक्शन कमेटी को किया गया था बर्खास्त, वही करेगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन