IND vs SL: बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घर पर सीमित ओवर की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ में 3 टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी, मंगलवार से होगी. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन उसी सेलेक्शन कमेटी द्वारा किया जाएगा, जिसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले बर्खास्त कर दिया गया था. आइए जानते हैं कि आखिरी बीसीसीआई ने यह फैसला क्यों लिया है. 


क्यों पुरानी सेलेक्शन कमेटी के पास जाएगी बीसीसीआई?


बता दें कि पुरानी चयन समिति बर्खास्त हो जाने के बाद अभी तक नई चयन समिति का गठन नहीं किया गया है. यही सबसे बड़ी वजह है कि बीसीसीआई चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति के पास जाएगी. टी20 सीरीज़ के लिए टीम का सेलेक्शन पुरानी चयन समिति द्वारा ही किया जाना तय माना जा रहा है. नई सेलेक्शन कमेटी के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 26 से 28 दिसंबर के बीच होने हैं. ऐसे में जल्द नई सेलेक्शन कमेटी का गठन होना संभव नहीं है. 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए 31 जनवरी तक टीम का सेलेक्शन किया जाना है.


बीसीसीआई के अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “हमें अगले सप्ताह तक नई चयन समिति नियुक्त करनी चाहिए. प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. यदि नहीं तो हमारे पास पहले से ही चयन समिति है. हम उनसे टी20 टीम चुनने के लिए कहेंगे.”


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया का कप्तान बनना लगभग तय है. बीसीसीआई के एक दूसरे अधिकारी ने इस बारे में इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “मौजूदा चयन समिति की सिफारिश और टीम चयन के अलावा किसी अन्य चीज में कोई भूमिका नहीं है. कप्तानी में बदलाव करना एक बड़ा फैसला है और एक निश्चित चयन समिति के बिना एक बड़ी गलती होगी. सभी रोहित को हटाने के पक्ष में नहीं हैं. वह केवल एक साल के लिए कप्तान रहे हैं.”


ये भी पढ़ें...


झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था..., बांग्लादेश के खिलाफ हारी हुई बाज़ी जीतने के बाद क्या बोले केएल राहुल?