India vs Australia, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले हो रही यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है. टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज शानदार तरीके से करते हुए मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मैच के दौरान मौसम खराब रहने की वजह से बारिश से खलल पड़ने की संभावना को जताया गया है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिन के समय बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं रात में मौसम पूरी लगभग साफ रह सकता है. इंदौर के मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां आज दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश होने की 40-50 फीसदी संभावना है. वहीं इसके बाद यह संभावना 20 फीसदी से भी कम हो जाएगी. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू हो जाएगा.


नंबर-1 पर बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी


मोहाली वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट टीम रैंकिंग में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनने का मुकाम हासिल किया. वहीं अपनी इस बादशाहत को बरकरार रखने के लिए उन्हें इंदौर वनडे मैच को भी जीतना जरूरी होगा. यदि टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह वनडे वर्ल्ड कप में भी नंबर-1 टीम के साथ खेलने उतरेगी.


भारतीय टीम के लिए सीरीज के पहले वनडे मैच में गेंद से मोहम्मद शमी का कमाल देखने को मिला था. जिसमें उन्होंने आधी कंगारू टीम को पवेलियन भेजा. वहीं लक्ष्य का पीछा करते समय जो सबसे बड़ी राहत की बात रही वह सूर्यकुमार यादव द्वारा 50 रन बनाना.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव पर वीरेन्द्र सहवाग का बयान, कहा- अगर आप लगातार 3 बार जीरो पर आउट...