Virendra Sehwag On Suryakumar Yadav: पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था, तो वह सीरीज भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए निराशाजनक रहा था. दरअसल, उस सीरीज के 3 मैचों में लगातार 3 बार सूर्यकुमार यादव जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. साथ ही उन्होंने केएल राहुल के साथ अहम पार्टनरशिप कर टीम को जीत तक पहुंचाया.


वीरेन्द्र सहवाग ने क्या कहा...


बहरहाल, सूर्यकुमार यादव की पारी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि जब आप क्रीज पर होते हैं तो अपना सौ फीसदी देते हैं, कई बार आपको कामयाबी मिलती है, जबकि कई बार नाकाम होते हैं. लेकिन आप अपनी कमजोरियों पर काम करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर आपकी मानसिकता सबसे अहम है. हालांकि, आपकी स्किल्स भी मायने रखती है. 


आप लगातार 3 बार जीरो पर आउट होते हैं तो आपको...


वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर एक बल्लेबाज के तौर पर आप लगातार 3 बार जीरो पर आउट होते हैं तो आपको अपने स्किल्स पर काम करने की जरूरत है. इसके बाद जब आप रन बनाते हैं तो फिर आपकी मानसिकता खुद बदलने लगती है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि माइंडसेट सबसे अहम है. उन्होंने कहा कि अगर आप लगातार एक जैसे शॉट खेलकर पवैलियन लौट रहे हैं तो आपके जेहन में सवाल आने लगते हैं कि क्या यह शॉट सही था.


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद


World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए देर से भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, अब इसे लेकर फंसा पेंच; जानिए पूरा मामला