Iceland cricket on R Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 113 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. आर अश्विन ने यह पारी उस वक़्त खेली, जब टीम के सभी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. अश्विन की इस पारी में गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी साथ दिया. कुलदीप ने इस पहली पारी में 40 रन बनाए. दोनों की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई. अश्विन की इस पारी के बाद आइसलैंड क्रिकेट ने अश्विन के लिए एक ट्वीट किया, जिसके बाद चारो तरफ खलबली मच गई. 


अश्विन की दिग्गजों से की तुलना


आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा, जब लोग महानतम टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची बनाते हैं, तो आर अश्विन का नाम शायद ही कभी मौजूद होता है. लेकिन उनके नाम हैडली के समान औसत से लगभग 3,000 रन हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. वॉर्न से कम औसत पर लगभग 450 विकेटों का उल्लेख नहीं है.”






 


आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए 24.13 की औसत से 442 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी औसत दिग्गज शेन वॉर्न से कम है. वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 86 मैचों की 124 पारियों में 27.12 की औसत से 2989 रन बनाए हैं. बल्लेबाज़ी में उनकी औसत रिचर्ड हेडली के काफी करीब है. इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करते हुए 1700 रन भी पूरे कर लिए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने सिर्फ यह आंकड़ा छुआ था.


ऐसा रहा रिचर्ड हेडली और वॉर्न का करियर


गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली ने अपने करियर के कुल 86 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में 27.16 की औसत से 3124 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 27.16 की औसत से 431 विकेट झटके हैं. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फिरकीबाज़ शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट झटके हैं.  


 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs BAN: चार साल के लंबे इंतजार के बाद पुजारा से बल्ले से निकली सेंचुरी, जड़ दिया सबसे तेज शतक