Danish Kaneria on Shakib Al Hasan: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में दम नहीं है और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी उनकी लीडरशिप को पसंद नहीं कर रहे हैं. चटगांव में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट (IND vs BAN Test) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कनेरिया ने यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा है कि शाकिब की जगह लिट्टन दास बांग्लादेश के लिए बेहतर कप्तान साबित होंगे.


दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'इबादत होसैन को मोंच के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा लेकिन जब वह वापस लौटे तो शाकिब ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई. उन्होंने खालिद अहमद का भी सही तरह से उपयोग नहीं किया. उनकी कप्तानी इतनी दमदार नहीं है. खिलाड़ी भी उनकी कप्तानी में खेलना नहीं चाहते. उनकी जगह लिट्टन दास बेहतर विकल्प हैं और हमने देखा भी है कि किस तरह उन्होंने टीम को वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी. इसमें कोई शक नहीं कि शाकिब बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन उनमें कप्तानी वाली बात नहीं है.'


दानिश कनेरिया ने इसके साथ ही शाकिब के चटगांव टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल होने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'चटगांव की विकेट अन्य बांग्लादेशी विकटों की तुलना में बेहद अलग है. तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलती है. शाकिब पहले से चोटिल थे और साफ था कि वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में क्या उनका इस टेस्ट में खेलना जरूरी था? उनकी जगह टीम किसी अन्य गेंदबाज को खिला सकती थी.'


टीम इंडिया की लीड हुई 400+
चटगांव टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए. शाकिब को इस दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया अब इस टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है. पहली पारी के आधार पर मिली 254 रन की बढ़त के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 150+ रन बना चुकी है. टीम इंडिया की कुल लीड 400+ हो चुकी है और अभी उसके हाथ में 9 विकेट बाकी हैं.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022 Prize Money: जानिए ट्रॉफी के अलावा फाइनलिस्ट और रनरअप को मिलेगी कितनी प्राइज़ मनी, पिछली बार से बढ़ी रकम