Ian Chappell On Rishabh Pant: पिछले दिनों भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोटें आईं. बहरहाल, वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह लंबे वक्त तक क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखेंगे. वहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.


ऋषभ पंत का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका- इयान चैपल


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी. ऋषभ पंत विपक्षी टीमों की नींद उड़ाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन इस सीरीज में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के नहीं खेलने का फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा.


ऋषभ पंत कप्तान को नींद से जगा सकते हैं- इयान चैपल


इयान चैपल के मुताबिक, भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निश्चित तौर पर ऋषभ पंत को मिस करेगी. ऋषभ पंत की अप्रोच काउंटर अटैक करने की होती है, लेकिन इस सीरीज में वह नहीं होंगे. इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो रात में कप्तान को नींद से जगा सकते हैं. ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी कप्तान के तौर चुनौती होते हैं, क्योंकि वह तेजी से रन बना सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी बात है कि ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: नागपुर में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, जानिए अब तक इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड


उमरान मलिक को पाक क्रिकेटर की चुनौती, कहा- मैं तोडूंगा तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड