श्रीलंकाई क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज के दौरान विवादों में घिर गए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हसरंगा को अंपायर लिंडन हैनिबल के साथ बदतमीजी के कारण 8 डिमेरिट पॉइंट्स मिले थे. इससे पूर्व आपको याद दिला दें कि हसरंगा ने पिछले साल अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से केवल 26 साल की उम्र में संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट ज्यादा खेलना चाहते थे, लेकिन यहां जानिए कैसे उन्होंने आईसीसी को बेवकूफ बनाकर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ले ली थी.


वानिंदु हसरंगा ने आईसीसी को बेवकूफ बनाया


अगस्त 2023 में हसरंगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, लेकिन फरवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में घटी घटना के कारण उन्हें 8 डिमेरिट पॉइंट मिले. ऐसे में किसी खिलाड़ी पर 2 टेस्ट मैच या 4 फिर वनडे या इतने ही टी20 मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता है. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, लेकिन उससे पहले श्रीलंका कोई सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेलने वाली थी. ऐसे में हसरंगा को प्रतिबंध के कारण वर्ल्ड कप के दौरान 4 मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता था.


हसरंगा की अंपायर के साथ घटना को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था तभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ले ली थी. उसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड में चुना गया. जैसे ही हसरंगा का स्क्वाड में चयन हुआ वैसे ही उनका 2 मैचों का प्रतिबंध भी लागू हो गया था. पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने 328 रन से जीत दर्ज की थी, जिसमें हसरंगा नहीं खेले थे. वहीं दूसरा टेस्ट 30 मार्च से शुरू होना है, उसमें हसरंगा प्लेइंग इलेवन में खेलें या ना लेकिन इतना जरूर है कि इस सीरीज के बाद उनका प्रतिबंध हट जाएगा.


अगर वानिंदु हसरंगा का टेस्ट सीरीज के लिए चयन ना होता तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के मैच छोड़ने पड़ सकते थे. ये बात मानने योग्य है कि हसरंगा ने आईसीसी को चकमा देकर अपने प्रतिबंध को पूरा किया और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में ना खेलने के खतरे से भी बाहर आ गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में उनके आईपीएल 2024 से बाहर होने की खबर भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एडी की चोट के कारण वो सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड को जॉइन नहीं कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


WATCH: हार्दिक पांड्या से कोई खुश नहीं, अब मलिंगा ने MI के कप्तान को किया इग्नोर; वीडियो वायरल