Marcus Stoinis Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है. यह 2024-2025 के लिए जारी किया गया है. इसमें ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल नहीं किया गया है. स्टोइनिस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. स्टोइनिस आईपीएल 2024 में भी खेल रहे हैं. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने कुल 23 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया है.


मार्कस स्टोइनिस दमदार खिलाड़ी हैं और वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच फरवरी 2024 में खेला था. स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है. ऑस्ट्रेलिया ने नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. 


गौरतलब है कि स्टोइनिस आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. उन्हें टीम ने 2023 में 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद फिर रिटेन किया. स्टोइनिस आईपीएल में अभी तक 83 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1481 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 39 विकेट भी झटके हैं. स्टोइनिस का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.


अगर स्टोइनिस के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह भी अच्छा रहा है. उन्होंने 70 वनडे मैचों में 1487 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 48 विकेट भी लिए हैं. स्टोइनिस 59 टी20 मैचों में 940 रन बना चुके हैं. इस दौरान 29 विकेट भी ले चुके हैं.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स 2024-25: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा


यह भी पढ़ें : IPL 2024: कभी बल्लेबाजों के लिए आफत होते थे भुवी, लेकिन अब ईशान किशन ने 1 ओवर में बना डाले 23 रन