IPL 2024: जबसे हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की जगह लेकर मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली है तभी से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है. हार्दिक की कप्तानी में MI ने अभी तक आईपीएल 2024 में अपने दोनों मैच हारे हैं और 27 मार्च को हुए SRH के खिलाफ मैच ने तो इतिहास ही पलट कर रख दिया था. एक तरफ हार्दिक की कप्तानी और उनके एटीट्यूड को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर और MI के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा, हार्दिक के लिए कुर्सी छोड़कर चले गए थे.


क्या है पूरा मामला?


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा और बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड डग आउट में एकसाथ कुर्सियों पर बैठे थे. हार्दिक पांड्या ने पैड बांधे हुए थे और जब वो दोनों कोच की तरफ चलकर आए तभी लसिथ मलिंगा वहां से उठकर चले गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ पता चल रहा है कि पहले पोलार्ड अपनी कुर्सी छोड़ने वाले थे, लेकिन मलिंगा ने उन्हें रोक कर अपनी कुर्सी छोड़ी और वहां से चले गए. इस घटना के लिए भी लोग हार्दिक को खूब ट्रोल कर रहे हैं. कोई इसे हार्दिक का खौफ बता रहा है तो कोई इसे उनका खराब एटीट्यूड, जिससे टीम के खिलाड़ियों को भी दिक्कत होने लगी है.






मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उनकी खूब आलोचनाएं भी हो रही हैं. SRH के खिलाफ जिस तरह से MI के गेंदबाजों की कुटाई हुई, उसने टीम के कॉम्बिनेशन और हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. SRH vs MI ऐतिहासिक मैच के बाद नीता अंबानी, आकाश अंबानी और रोहित शर्मा के बात करने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इसके अलावा SRH के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को देर से गेंदबाजी में लाने के लिए भी हार्दिक के फैसले को खूब आलोचनाएं मिल रही हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: मुंबई को पड़ी सचिन के गुरुमंत्र की जरूरत, हार्दिक ने भी बढ़ाया टीम का उत्साह