Hardik Pandya Back to Mumbai Indians: आईपीएल में हार्दिक पांड्या एक बड़े खिलाड़ी हैं. वह पिछले कई सालों से आईपीएल में धूम मचाते हुए आ रहे हैं, लेकिन पिछले दो सालों से आईपीएल में हार्दिक पांड्या का एक नया रूप देखने को मिला है. आईपीएल 2022 में नई टीम गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को अपना कप्तान बनाया और उन्होंने पहले सीज़न में ही अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. हार्दिक की कप्तानी ने दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट को हैरान कर दिया था, लेकिन उसके बाद हार्दिक ने एक बार फिर वही काम करके दिखा दिया.


आईपीएल में हार्दिक ने की शानदार कप्तानी


हार्दिक के नेतृत्व में उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया, और अपनी टीम को लगभग लगातार दूसरी बार चैंपियन बना ही दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स उनके सामने आ गई और पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीत गई. ऐसे में इतना तो साफ हो गया कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तान हैं, और उन्हें कप्तानी करना पसंद है. वह जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं, और दबाव में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने बतौर कप्तान गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों रूपों में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.


ऐसे में हार्दिक पांड्या का गुजरात टीम से जाने का कोई कारण नहीं बनता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें फैल रही है कि हार्दिक पांड्या दोबारा मुंबई में वापस जा सकते हैं. सोशल मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक, गुजरात टाइटन्स मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक पांड्या का ट्रेड कर सकती हैं. इसके लिए वो स्वैप का इस्तेमाल कर सकते हैं, और मुंबई इंडिया के जोफ्रा आर्चर के साथ हार्दिक पांड्या को स्वैप कर सकते हैं.


क्या मुंबई में वापस जाएंगे हार्दिक?


इस ख़बर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि गुजरात और मुंबई के बीच में हार्दिक पांड्या और जोफ्रा आर्चर का स्वैप किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि हार्दिक पांड्या को गुजरात ने 15 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था, और जोफ्रा आर्चर के लिए मुंबई ने 8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, मुंबई इंडियंस के पर्स में सिर्फ 50 लाख रुपये बचे हैं, ऐसे में उनके लिए जोफ्रा आर्चर के स्वैप करने के बाद भी हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करना काफी मुश्किल है. हालांकि, आईपीएल ट्रेड की आखिरी तारीख 26 नवंबर है, लिहाजा दो दिनों के बाद पता चल जाएगा कि हार्दिक पांड्या किस टीम में रहेंगे.


यह भी पढ़ें: आईपीएल ट्रे़ड क्या होता है? जानें डेडलाइन और सभी नियमों की जानकारी