IPL 2024 Trade: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आईपीएल की चर्चाएं तेज हो गई है. अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इस ऑक्शन से पहले कुछ टीम अपने-अपने खिलाड़ियों को ट्रेड या स्वैप कर रही है. ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं कि आईपीएल ट्रेड या स्वैप क्या होता है, तो आइए हम आपको इन सभी चीजों के बारे में बताते हैं. 


आईपीएल ट्रेड क्या होता है?


आईपीएल ट्रेड के अनुसार आईपीएल की फ्रेंचाइजी आपस में किसी खिलाड़ी की खरीद-बिक्री करती है. ट्रेड या स्वैप के जरिए टीम किसी दो खिलाड़ियों को आपस में बदल सकती हैं, या कोई टीम अपने किसी खिलाड़ी को सीधा किसी टीम को कैश डील में बेच सकती है. इसके लिए फ्रेंचाइजी को आईपीएल गर्वनर काउंसिल की अंतिम सहमति लेनी पड़ती है, और उस खिलाड़ी की भी सहमति लेनी पड़ती है, जिसका वो ट्रेड या स्वैप करना चाह रहे हैं. 


अगर किसी खिलाड़ी को बहुत सारी टीम खरीदना चाहती है, तो वह उस खिलाड़ी की फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है कि वो किस टीम के साथ उस खिलाड़ी का ट्रेड करना चाहते हैं. इसके अलावा कोई भी फ्रेंचाइजी अपने आइकॉन प्लेयर का ट्रेड नहीं कर सकती है.


आईपीएल ट्रेड डेडलाइन


आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए सभी टीम को अपनी रिटेंशन लिस्ट 26 नवंबर तक भेजनी है. 26 नवंबर तक ही सभी टीम खिलाड़ियों का ट्रेड्स कर सकती है. इस रिटेंशन लिस्ट और ट्रेड लिस्ट से टीम की फाइनल पर्स बैलेंस का भी पता चलेगा.


आईपीएल 2024 के अभी तक ट्रेड किए गए खिलाड़ी



  • रोमारियो शेफर्ड (50 लाख) - लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस

  • देवदत्त पाडिकल (7.5 करोड़) - राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स

  • आवेश खान (10 करोड़) - लखनऊ सुपर जायंट्स से राजस्थान रॉयल्स


हार्दिक पांड्या का ट्रेड


हार्दिक पांड्या गुजराट टाइटन्स के कप्तान हैं, और पिछले दो सीज़न में से एक बार टीम को जिता चुके हैं, और एक बार फाइनल तक लेकर गए हैं, लेकिन फिर भी उनके ट्रेड की ख़बरें सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक वापस मुंबई में जा सकते हैं, जिसके बाद मुंबई की टीम गुजरात को जोफ्रा आर्चर दे सकती है. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है, और 16 करोड़ की डील के साथ हार्दिक को अपनी टीम में लाने के लिए मुंबई इंडियंस के पास पर्याप्त बजट भी नहीं है.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला युवराज और धोनी का नया और सटीक विकल्प, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार