India vs Australia 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. भारत ने इस सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. जितेश शर्मा भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ईशान किशन भी टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन और जितेश शर्मा में से किसे जगह मिलेगी, इस सवाल का सूर्या ने जवाब दिया है.


इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सूर्या ने ईशान किशन का जिक्र करते हुए कहा, ''वे बहुत अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं और हम पिछले टूर्नामेंट से ही उनके साथ हैं. वे नेट्स में काफी मेहनत करते हैं. उन्होंने एशिया कप और विश्व कप में अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है. लिहाजा वे प्लेइंग इलेवन में जगह के हकदार हैं. लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है.''


ईशान की बात करें तो उन्हें विश्व कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह मिली थी. ईशान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे. वे चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीरो पर आउट हो गए थे. अगर ईशान की ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो उन्होंने 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं. इस दौरान एक दोहरा शतक भी लगाया है. ईशान 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 686 रन बना चुके हैं.


वहीं जितेश शर्मा की बात करें तो वे भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 100 घरेलू टी20 मैचों में 2208 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. जितेश ने लिस्ट ए की 43 पारियों में 1350 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : World Cup खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ नहीं, तो कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? जानें अब किसे मिलेगी जिम्मेदारी