Virat Kohli Birthday: विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला मैच 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया में कदम रखने से पहले कोहली ने 2008 में ही अपनी कप्तानी में इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया था. आज विराट कोहली का इतना बड़ा नाम बन गया है. इस नाम को बनाने में कोहली को बहुत संघर्ष करना पड़ा है. इन्हीं में एक संघर्ष के बारे में उन्होंने बात की है.


स्टेट टीम में नहीं हुआ था सिलेक्शन


दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा, “पहली बार मुझे स्टेट टीम में सिलेक्ट नहीं किया था, तब मैं पूरी रात रोया था. मैं बहुत निराश था और रोते-रोते मुझे रात के करीब 3 बज गए थे. मैं खुद पर यकीन नहीं कर पा रहा था मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है.” कोहली ने साल 2006 में दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.


कोहली ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया, “मैंने सारे मैचों में अच्छा परफॉर्म किया था, सब कुछ अच्छा रहा था. मेरे प्रदर्शन से सभी लोग खुश भी थे. इसके बाद भी मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था. इस बारे में मैंने अपने कोच से करीब 2 घंटे तक बात की थी. आज तक मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. मेरा ऐसा मानना है कि जहां धैर्य और समर्पण हो, वहां प्रोत्साहन खुद आ जाता है और सफलता मिलती है.”


कैसा रहा टी20 करियर


विराट कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली ने वनडे क्रिकेट में 262 मैच खेले हैं, जिसमें 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं. वहीं, 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं. विराट कोहली अब तक अपने इंटरनेशन करियर में कुल 71 शतक लगा चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 टेस्ट क्रिकेट में, 43 वनडे क्रिकेट में और 1 टी20 इंटरनेशनल में लगाया है.


 


 


ये भी पढ़ें....


Suryakumar और ABD जैसे शॉट्स क्यों नहीं खेलते हैं विराट कोहली? वजह जान खुश हो जाएंगे आप


T20 WC 2022: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले विराट कोहली ने दिया था कौन सा गुरुमंत्र, केएल राहुल ने किया खुलासा