T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) लगातार फ्लॉप साबित हो रहे थे. विश्व कप के शुरुआती तीन मैचों में राहुल का बल्ला बिल्कुल शांत रहा था. उन्होंने तीनों मैचों में सिर्फ 4, 9 और 9 रन बनाए थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. इसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल को अभ्यास के दौरान विराट कोहली से बात करते हुए देखा गया था. अब राहुल ने बताया कि उन्होंने कोहली से क्या बात की थी.


राहुल ने किया खुलासा


विराट कोहली से बातचीत करने के बाद ही केएल राहुल के बल्ले से रन निकले थे. राहुल ने इस बारे में खुलासा किया है कि उन्होंने विराट से क्या बात की थी. मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हम वास्तव में इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे इस बार ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां कुछ अलग हैं. हम यहां पहले आए हैं और टेस्ट क्रिकेट खेला है और हम उम्मीद थी कि विकेट एक निश्चित तरीके से खेलेंगे और यह अभी तक नहीं हुआ. यह हमारे लिए पिछले दौरे के मुकाबले ज़्यादा चुनौतीभरा हो रहा है. हम बस इन्हीं सब के बारे में बात कर रहे थे.”


उन्होंने आगे कहा, “हम मानसिकता पर बातचीत कर रहे थे और हम बीच में क्या कर सकते हैं. मैं देख रहा था कि मैं ऐसा कुछ इस्तेमाल कर सकता हूं, जो वो बीच में कहे रहा था और अगर हम एक दूसरे की मदद कर सकते हैं. खिलाड़ी के रूप में हम सभी के बीच यही चर्चा होती है. बेशक, उसने पिछले कुछ मैचों में काफी अच्छा परफॉर्म किया और मैं बस उसका दिमाग समझने की कोशिश कर रहा था. मैच के बीच में वो क्या सोच रहा है.”


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइन में पहुंचने के लिए बड़ी जीत की दरकार, पढ़ें मैच प्रीव्यू


Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होगा फाइनल मुकाबला, एक्शन में होंगे ये स्टार खिलाड़ी