Aaron Finch Records: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं. रविवार (11 सितंबर) को वह अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे. पिछले कुछ समय से फिंच वनडे क्रिकेट में बेहतर नहीं कर पा रहे. इस साल 13 वनडे मैचों में वह महज 13 की बल्लेबाजी औसत से 169 रन बना पाए. यही कारण है कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.


फिंच के नाम वनडे क्रिकेट में पांच हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 145 वनडे में 5401 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 39.13 और स्ट्राइक रेट 87.83 रहा है. एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट में 17 शतक जड़े हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला है. अकेले इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने 7 शतक जड़े हैं. फिंच ने अपने वनडे करियर में 30 से ज्यादा अर्धशतक भी जड़े हैं.






टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे फिंच
एरोन फिंच फिलहाल टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे. वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं. टी20 में फिंच का करियर सराहनीय रहा है. उन्होंने 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 35.24 की औसत से 2855 रन बनाए हैं. इनमें 65 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है. वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने के मामले में भी वह तीसरे पायदान पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह 172 रन की पारी भी खेल चुके हैं. यह T20I में किसी कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. वह ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले एकमात्र कप्तान हैं.






यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले


Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड