Gautam Gambhir On RCB: आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से जीत मिली. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मुकाबले के बाद गौतम गंभीर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा- आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गजब का जज्बा दिखाया. बहरहाल, गौतम गंभीर के ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. ऐसा माना जाता है कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच रिश्ते सहज नहीं हैं.


क्या गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू पर तंज कसा?


इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मुकाबले को आईपीएल की सबसे हाई प्रोफाइल मैचों में एक माना जाता है. पिछले सीजन गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऐसा कहा गया कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है, लेकिन आज गौतम गंभीर के ट्वीट ने फैंस को हैरानी में डाल दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की तारीफ नहीं की, बल्कि तंज कसा है.


केकेआर फिर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंची


बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. अब कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ फिर से दूसरे पायदान पर काबिज हो गया है. इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम का नेट रन रेट बेहतर है. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


KKR vs RCB: सिर्फ एक रन से हारी बेंगलुरु, नरेन ने मलिंगा को पछाड़ा, KKR vs RCB मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स


PBKS vs GT: तुरुप का इक्का साबित हुए तेवतिया, ताबड़तोड़ पारी से गुजरात को दिलाई 3 विकेट से जीत