KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और उसके बाद गेंदबाजी से मैच पलटते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया है. KKR ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे, लेकिन RCB लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 221 रन ही बना पाई. इस मैच में कोलकाता के लिए खेलते हुए सुनील नरेन बल्लेबाजी में तो कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन गेंदबाजी में 4 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


तोड़ दिया लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड


आपको बता दें कि आईपीएल में लसिथ मलिंगा साल 2007 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्होंने MI फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे. अब RCB के खिलाफ 2 विकेट चटकाते ही सुनील नरेन ने मलिंगा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि वो अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 172 विकेट चटका चुके हैं. नरेन साल 2012 से ही KKR के लिए खेल रहे हैं और इस फ्रैंचाइज़ी के लिए अब तक 172 विकेट लेकर लसिथ मलिंगा से आगे निकल गए हैं.


RCB के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक


इसके अलावा मैच में रजत पाटीदार ने मात्र 21 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली थी. हालांकि RCB के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 17 गेंद में पचासा ठोका हुआ है. मगर पाटीदार अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले एबी डी विलियर्स ने भी 21 गेंद में RCB के लिए पचासा जड़ा था.


आईपीएल 2024 में KKR का तीसरी बार 200 से पार स्कोर


ये आईपीएल 2024 में तीसरा मौका था जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 200 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया है. इसी के साथ KKR सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक स्कोर बनाने के मामले में CSK और SRH के बराबर आ गई है.


यह KKR का RCB के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर


आज के मैच में KKR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. रविवार को हुए मैच में कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए हैं. वहीं 2008 में भी KKR ने RCB के खिलाफ 3 विकेट खोकर 222 रन बना डाले थे.


यह भी पढ़ें:


विराट का व्यवहार स्वीकार्य नहीं, वो गेंद नो बॉल नहीं थी... इरफान पठान ने डिटेल में बता दिया पूरा नियम