PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया है. पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए थे. वहीं जब गुजरात लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाजों को भी आभास हुआ कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं है. गुजरात के लिए शुरुआत काफी धीमी और खराब रही क्योंकि ऋद्धिमान साहा मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम का रन रेट बहुत धीमा चल रहा था. 10वें ओवर में शुभमन गिल 29 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दस ओवर समाप्त होने के बाद टीम का स्कोर मात्र 68 रन था. मिडिल ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए काफी अहम साबित हुए, जिन्होंने अपने लगातार ओवरों में शुभमन गिल और धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को 4 रन के स्कोर पर चलता किया था.


14वें ओवर तक गुजरात की टीम 3 विकेट के नुकसान 91 रन बनाकर खेल रही थी. अगले 2 ओवरों में मैच पलटने वाला था. पहले साई सुदर्शन को सैम कर्रन ने क्लीन बोल्ड किया, जिन्होंने 34 गेंद में 31 रन बनाए. वहीं उससे अगले ही ओवर में अज़मतुल्लाह उमरज़ई भी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बनाए. मैच यहां आ चुका था कि गुजरात को आखिरी 3 ओवर में 25 रनों की जरूरत थी, लेकिन पिच की हालत देखते हुए इन्हें बनाना आसान नहीं था. इस बीच कैगिसो रबाडा पारी के 18वें ओवर में 20 रन लुटा बैठे और यहां से मैच एकतरफा हो गया था. आखिरी 12 गेंद में गुजरात को जीत के लिए मात्र 5 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन आखिरी 6 गेंदों में GT को केवल 1 रन बनाना था. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर विनिंग शॉट लगाया और इसी के साथ गुजरात ने 3 विकेट से इस मैच को जीता.


गेम चेंजर साबित हुए राहुल तेवतिया


गुजरात टाइटंस की टीम मुश्किल में फंसी हुई थी, ऐसे में राहुल तेवतिया छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने पहले सब्र से बल्लेबाजी की और पारी के 18वें ओवर में 3 चौके और 1 छक्का समेत 20 रन बटोर कर मैच का रुख पलट कर रख दिया था. तेवतिया ने मुश्किल परिस्थितियों में 18 गेंद में 36 रन की तूफानी पारी खेलकर गुजरात टाइटंस की 3 विकेट से जीत सुनिश्चित की.


यह भी पढ़ें:


विराट का व्यवहार स्वीकार्य नहीं, वो गेंद नो बॉल नहीं थी... इरफान पठान ने डिटेल में बता दिया पूरा नियम