BCCI President: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह अब नई शुरुआत करने जा रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने फैंस का समर्थन भी मांगा. इसके बाद से कयास लगाने जाने लगे कि गांगुली अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया. उन्होंने न्यूज एजेंसी से साफ कहा कि गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.


चूना लगा दिया 
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'ये आपके साथ छोटा सा प्रैंक हुआ है, वो उधर कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिला दीजिए.' तो दूसरे ने लिखा, बोल वो रहे हैं पर शब्द हमारे हैं. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने लिखा- चूना लगा दिया, मैं नहीं बांटूंगा, पॉइंट पर आ ना सीधे. तो वहीं कुछ लोगों ने इस इस्तीफे की अफवाह को विराट कोहली से भी जोड़ दिया.


 






 






 






 






 






 






 






 


सौरव गांगुली का ट्वीट
साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है. मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे. मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा.


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर


Ravi Shastri: शास्त्री ने उठाई अजीब मांग, एक साल में खेले जाएं दो IPL, द्विपक्षीय सीरीज कोई नहीं याद रखता