Sourav Ganguly Resign News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह अब नई शुरुआत करने जा रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने फैंस का समर्थन भी मांगा. इसके बाद से कयास लगाने जाने लगे कि गांगुली अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं और वह राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन अब गांगुली ने खुद इस बात का खंडन किया है. 


शिक्षा के क्षेत्र में जा रहे हैं गांगुली
मीडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया, मैं नया एजुकेशन एप लॉन्च कर रहा हूं. वहीं BCCI के सूत्रों के मुताबिक सौरव गांगुली शिक्षा के क्षेत्र में नयी कंपनी लॉन्च कर रहे हैं. आज बीसीसीआई अध्यक्ष ने जो ट्वीट किया था वह इसी एजुकेशन एप के संदर्भ में था. 


 






 


जय शाह ने किया था खंडन
इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी से कहा था कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें गलत हैं. शाह ने कहा था कि मीडिया राइट्स को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है और मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाये हैं.


लोगों का समर्थन मांगा
साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है. मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे. मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा.






ये भी पढ़ें...


Ravi Shastri: शास्त्री ने उठाई अजीब मांग, एक साल में खेले जाएं दो IPL, द्विपक्षीय सीरीज कोई नहीं याद रखता


Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर