Sourav Ganguly Resign: सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को सचिव जय शाह ने खारिज कर दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि क्रिकेटर अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस्तीफे की अटकलों पर विराम लगाते हुए न्यूज एजेंसी से साफ कहा कि गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है. इसके अलावा सौरव गांगुली का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है.


कुछ देर पहले ही गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही गांगुली ने आगे के सफर के लिए लोगों का समर्थन मांगा था.






 


लोगों का समर्थन मांगा
साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है. मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे. मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा.


 






सौरव गांगुली का करियर
गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट की 188 पारियों में 42.17 की औसत और 51.25 के स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक और 16 शतक जड़े हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है. उन्होंने भारत के लिए 311 वनडे मुकाबलों में 41.02 की औसत और 73.70 के स्ट्राइक रेट से 11363 रन बनाए हैं. एक दिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 72 अर्धशतक और 22 शतक जड़े हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. इसके अलावा उन्होंने 77 टी20 मुकाबलों में 25.01 की औसत और 107.00 के स्ट्राइक रेट से 1726 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े हैं. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: फील्ड पर फ्लॉप Virat Kohli सोशल मीडिया पर रहे हिट, एक ट्वीट ने बनाया रिकॉर्ड


IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के इस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा, जानें किस नंबर पर कोहली