Saeed Ajmal On Iftikhar Ahmed: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होगी, लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम की परेशानी बनी हुई है. दरअसल, पाकिस्तान टीम ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर काफी ज्यादा निर्भर है. नतीजतन, दोनों खिलाड़ी के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की एक बार फिर पोल खुली.


इफ्तिखार अहमद पर बरसे सईद अजमल


दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान की टीम इस मैच में महज 130 रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल ने इफ्तिखार अहमद पर बड़ा बयान दिया है. सईद अजमल ने कहा कि इफ्तिखार अहमद अपनी पारी की शुरूआत पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह करते हैं, लेकिन पारी समाप्त उनकी तरह नहीं कर पाते हैं.


'धोनी की तरह शुरू करते हैं, लेकिन...'


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. सईद अजमल ने कहा कि इफ्तिखार अहमद अपनी पारी की शुरूआत पूर्व भारतीय कप्तान की तरह जरूर करते हैं, लेकिन धोनी की तरह फिनिश करने में नाकाम रहते हैं. उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी अपनी पारी की शुरूआत में सिंगल-डबल लेते थे, लेकिन आखिरी ओवरों में आसानी से बड़े शॉट लगाते थे. साथ ही शान मसूद पर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि शान मसूद ने 5-7 डॉट बॉल खेली, लेकिन जब वह बड़ा शॉट लगाने गए तो आउट हो गए.


ये भी पढ़ें-


Wisden's All-time India T20I XI: विजडन ने भारत की ऑल टाइम T20I में टीम एमएस धोनी को नहीं किया शामिल, बताई ये वजह


Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 फाइनल में भारत के सामने होगी श्रीलंकाई टीम, शनिवार को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला