Babar Azam Create History: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं. न्यूजींलैंड में हो रही ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बाबर ने 40 गेंदों में शानदार 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं उन्होंने इस पारी के साथ ही बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल, बाबर सबसे तेज 11 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं.


सबसे तेज 11 हजार इंटरनेशनल रन बाबर के नाम
पाकिस्तान के 27 वर्षीय बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. बाबर ने सिर्फ 251 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. अब वह सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था उन्होंने 261 इनिंग्स में ऐसा किया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का है उन्होंने 262 इनिंग्स में 11 हजार रन बनाए थे. वहीं सुनील गावस्कर के बाद पाकिस्तान के दिग्ग्ज बल्लेबाज जावेद मियांदाद का नाम आता है उन्होंने 266 इनिंग्स में 11 हजार रन पूरे किए थे.


बाबर ने रचा इतिहास
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 42 टेस्ट मैचों की 75 इनिंग्स में 3122 रन, 92 वनडे के 90 इनिंग्स में 4664 रन और 91 टी20 इंटरनेशनल के 86 इनिंग्स में 3216 रन बनाए हैं. इस तरह से बाबर ने अपनी 251 इनिंग्स में 11 हजार इंटरनेशलन रन पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि बाबर फिलहाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं वह आगामी वर्ल्ड कप में भी कमाल की बल्लेबाजी कर विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं.


रोहित शर्मा का भी तोड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के प्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बाबर ने अपना 29 टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया. अब वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास था उन्होंने अपने टी20 करियर में 28 इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक लगाया है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: ‘मैं नहीं जानता आप किसकी बात कर रहे हैं’, कप्तानी के आलोचना पर बाबर ने दिया तीखा जवाब


T20 WC 2022: Playing 11 में होकर भी बल्लेबाजी करने नहीं आएं रोहित शर्मा, फैंस ने पूछा- कहां हैं हिटमैन?