Women's Asia Cup 2022 Final: महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में भारत के सामने श्रीलंका की टीम होगी. गुरूवार को भारत ने पहले सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान- श्रीलंका मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाये और पाकिस्तान को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया.


रोमांचक मैच में 1 रन से हारा पाक


पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी, लेकिन निदा डार दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गयीं. निदा डार ने 26 रनो की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने 41 गेंदों में 42 रन और ओपनर मुनीबा अली ने 10 गेंदों में 18 रन बनाये. पाकिस्तान के स्कोर में 12 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा, लेकिन पाकिस्तानी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इस बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तानी टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.


फाइनल में भारत के सामने श्रीलंका


वहीं, श्रीलंका की तरफ से इनोका रनावीरा ने चार ओवर में 17 रन पर दो विकेट लिए. रनावीरा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इससे पहले श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समाराविक्रमा ने 41 गेंदों में 35 और अनुष्का संजीवनी ने 21 गेंदों में 26 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से नश्रा संधू ने 17 रन पर तीन विकेट झटके. गौरतलब है कि महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में शनिवार को भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई.


ये भी पढ़ें-


ICC T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों का रहा है जलवा, ये हैं हर संस्करण सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


Wisden's All-time India T20I XI: विजडन ने भारत की ऑल टाइम T20I में टीम एमएस धोनी को नहीं किया शामिल, बताई ये वजह