Michael Vaughan On Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि 28 साल का यह तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ है. वॉन का यह बयान बुमराह द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 42 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद आया है.


बता दें कि 2018 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक बुमराह पांच बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इससे पहले भारत के पिछले दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने एक पारी में पांच विकेट लिए थे.


माइकल वॉन ने कहा, "जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं." वॉन से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस ने भी बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वह सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं.


South Africa के पिछले दौरे पर Team India ने वनडे सीरीज़ में मारी थी बाज़ी, इन खिलाड़ियों ने किया था शानदार प्रदर्शन


सिमंस ने कहा था कि बहुत से लोगों को क्रिकेट की बारीकियों का एहसास नहीं होता है. बुमराह जब गेंद पकड़ते हैं तो मैच में बारीकियों का एहसास करते हैं. उन्होंने कहा "वह मेरे सामने आए सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है. जब हम आईपीएल में उसके खिलाफ खेलते हैं तो मैं उसके साथ बातचीत करता हूं. मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी बुमराह जैसी परिपक्वता और क्रिकेट की बारीकियों को समझते हैं."


बुमराह ने बुधवार को पोस्ट-डे प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, "सामान्य से कुछ भी विशेष नहीं है. मैं केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा था जो मुझे करना था. मैं अपनी दिनचर्या और प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा था, जो मैं मूल रूप से एक टेस्ट मैच से पहले करता हूं. मैच खेलने से पहले हम टेस्ट मैच की तैयारी करते हैं. इसलिए कुछ भी सामान्य नहीं है. मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा था कि मुझे क्या करना है."


AUS vs ENG: क्या पांचवें टेस्ट में Usman Khawaja को Playing 11 में नहीं मिलेगी जगह? कप्तान ने दिया ये जवाब