Australia vs England Bellerive Oval Hobart Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 14 जनवरी से एशेज़ सीरीज़ का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा. भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज़ सीरीज़ पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के लिए आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का चयन सिरदर्द बना हुआ है. 


जानिए कहां फंसा है पेंच?


दरअसल, पहले तीन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस वजह से वह सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके. हेड के बाहर होने पर उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. ख्वाजा ढाई साल बाद टीम में वापस आए और दोनों ही पारियों में शतक लगाकर अपनी वापसी को यादगार बना दिया. 


Ind vs SA 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने की भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ, कहा- उनका सामना करना बहुत मुश्किल


अब ट्रेविस हेड पांचवें टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उस्मान ख्वाजा पांचवें टेस्ट से बाहर हो जाएंगे. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि हेड और ख्वाजा दोनों ही अंतिम टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. 


ओपनिंग करेंगे ख्वाजा


कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि उस्मान ख्वाजा पांचवें टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं ट्रेविस हेड पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. ऐसे में मार्कस हैरिस की टीम से छुट्टी होगी. हैरिस ने इस सीरीज़ के चार टेस्ट में अब तक सिर्फ 30 की औसत से ही रन बनाए हैं.


Ind vs SA 3rd Test: Jasprit Bumrah के फैन हुए Michael Vaughan, कह दी इतनी बड़ी बात