Danish Kaneria on Team India: पूर्व पाक स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया (Team India) को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बड़ी पारियां नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया का वही हाल होगा जो एशिया कप में हुआ है. इसी के साथ कनेरिया ने भारतीय स्क्वाड के स्टैंडबाय में उमरान मलिक को रखने की सलाह भी दी है.


दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट कोहली तो फॉर्म में आ गए हैं लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल को भी बड़ी पारियां खेलनी होंगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया का हाल टी20 वर्ल्ड कप में भी एशिया कप जैसा ही होगा.' गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा ने 4 मैच खेले लेकिन वह केवल एक अर्धशतक जड़ पाए. हालांकि छोटी-छोटी लेकिन तेजतर्रार पारियों से वह अपना काम बखूबी कर रहे थे. वहीं केएल राहुल के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा था. वह पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते नजर आए. वह 5 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके.


उमरान मलिक पर क्या बोले कनेरिया?
दानिश कनेरिया का मानना है कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्क्वाड के स्टैंडबाय में उमरान मलिक को भी जगह देना चाहिए थी. वह कहते हैं, 'भारतीय टीम उमरान को स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर रख सकती थी. अगर वह ऐसा करते तो भारतीय बल्लबाजों को लगातार तेज गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज के सामने अभ्यास का अच्छा मौका मिल सकता था.' कनेरिया ने यह बात इसलिए कही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों में उछाल होता है और यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजों को सामना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'


Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'