Azam Khan and Big Show: पाकिस्तान की टीम इस वक्त 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद पाक टीम ने बुधवार (17 जनवरी) को तीसरा मुकाबला भी गंवा दिया. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे, जवाब में पाक टीम महज 179 रन ही बना सकी. इसी के साथ इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस एकतरफा अंदाज में सीरीज गंवाने के तो चर्चे चल ही रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस मैच से जुड़ी एक और बहस इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है.


यह बहस पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान से जुड़ी हुई है. जब इस मुकाबले में आजम खान क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए तो डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान में WWE रेसलर बिग शो वाला एंट्री म्यूजिक बजने लगा. अब इसी को लेकर पाक फैंस सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की मेजबानी पर भड़क रहे हैं.


दरअसल, आजम खान काफी मोटे हैं. उनके वजन को लेकर वह कई बार आलोचना का शिकार भी हो चुके हैंं. उन पर मीम्स भी बनते रहे हैं. यूनिवर्सिट ओवल के मैदान पर डीजे ने उनकी एंट्री पर बिग शो वाला म्यूजिक चलाकर उनके मोटापे की ओर ही इशारा किया था. बिग शो एक WWE रेसलर हैं और बहुत ज्यादा मोटे हैं.






पाक फैंस को यह बात रास नहीं आ रही है. फैंस का कहना है कि ऐसा करके मेजबान न्यूजीलैंड ने आजम खान की मोटाई का मजाक बनाया है, जो कि बहुत गलत है. फैंस यह भी लिख रहे हैं कि मेजबान की ओर से यह शर्मनाक हरकत है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करनी चाहिए.






यह भी पढ़ें...


IND vs AFG: 'हम फिर से कोशिश करेंगे कि वर्ल्ड कप जीतें' अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा का बयान